शिक्षा/साहित्य

मल्टी – ओमिक्स डाटा बेसेस एंड डिस्कवरी टूल्स फॉर ट्रांसलेशनल रिसर्च इन हेल्थ & लाइफ साइंसेज पर अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी

नरेंद्रनगर, 29 मार्च।धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के विज्ञान विभाग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज , स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर, एंजलिआ रस्किन विश्वविद्यालय, चैम्सफोर्ड यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से 28 से 30 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय मल्टी – ओमिक्स डाटा बेसेस एंड डिस्कवरी टूल्स फॉर ट्रांसलेशनल रिसर्च इन हेल्थ & लाइफ साइंसेज (Multi-omics Databases and Discovery Tools for Translational Research in Health & Life sciences) विषयक अंतर्राष्ट्रीय विचार गोष्ठी और डाटा माइनिंग स्टेटिस्टिक्स, मशीन लर्निंग एंड एआई टूल्स इन बिओमार्केर एंड रिस्क फैक्टर डिस्कवरी (Datamining Statistics, Machine Learning & AI tools in biomarker and risk factor discovery) विषयक कार्यशाला में ई-पोस्टर प्रस्तुत कर प्रतिभाग किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार उभान ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि शोध गतिविधियों को महाविद्यालय की ओर से और भी ज्यादा प्रोत्साहन दिया जायेगा जिससे प्रतिभावान छात्र जो अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं और साथ ही शोध कार्यों में रूचि रखते हैं, को भविष्य के लिए एक दिशा दिखाने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि प्रतिभागी छात्रों का नेतृत्व और मार्गदर्शन डॉ शैलजा रावत प्रभारी जंतु विज्ञान विभाग ने किया। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए पहला अनुभव रहा जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों में अनुसन्धान के प्रति रूचि और ललक पैदा करना है।
इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय के १० छात्रों के दल द्वारा अनुसंधानित कम्पेरिज़न ऑफ़ कार्बन फुटप्रिंट्स ऑफ़ 100 हाउस होल्ड्स फ्रॉम रूरल , सेमि अर्बन एंड अर्बन एरियाज ऑफ़ टिहरी डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ उत्तराखंड (Comparisons of carbon footprints of 100 households from rural, semi-urban and urban areas of Tehri district of Uttarakhand) विषयक ई-पोस्टर को बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं शीतल नेगी और विनीता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं और छात्रों अमीषा कैंतुरा, ईशा पंवार, रवनीत कौर, वेदिका रावत, शंकर रावत, अनूप नेगी के साथ बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं काजल और अंशिका ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!