क्षेत्रीय समाचार

एक साल  नई मिसाल कार्यक्रम के तहत पोखरी में लगा बहू उद्देशीय शिविर

–पोखरी  से राजेश्वरी राणा —
राज्य की धामी सरकार के  एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर “एक साल  नई मिसाल”  कार्यक्रम  के तहत उप जिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पोखरी में स्थित मिनी स्टेडियम विनायक धार में बहुउद्देशीय शिविर  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया  पुष्कर सिंह धामी द्वारा विकास का जो रोडमेप तैयार किया गया उसे जमीन पर उतारने में प्रदेश  सरकार सफल रही है। साथ ही  इन  बहुउदेशीय शिविरों  का उद्देश्य  सरकारी योजनाओं का लाभ  ग्रामींण क्षेत्रों  तक पहुंचाना है।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि इन शिविरों में  उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित कर आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में राजस्व, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्रामींण आजीवका मिशन, समाज कल्याण, बाल विकास, क़ृषि, जल संस्थान,  व विद्युत विभाग सहित तमाम विभागों  द्वारा स्टाल  लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी  ग्रामीणों को  दी गयी ।
चिकित्सा शिविर  में 357 लोगों का पंजीकरण किया गया। सभी लाभार्थियों की निशुल्क जांच कर ज्दवाईया वितरित की गयी। 100 नेत्र रोगियों की भी जांच कर उन्हें दवा दी गयी तथा 15 गम्भीर नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिये गोपेश्वर भेजा गया ।
16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्र दिये गये   8 दिव्यांग प्रमाण पत्र  10 बी पी एल प्रमाणपत्र 1 आय प्रमाण-पत्र बनाये गये तथा 3 गर्भवती महिलाओं को बाल विकास विभाग द्धारा महालक्ष्मी किट प्रदान किये गये । शिविर में सभी लाभार्थियों और फरियादियों के लिये भोजन की व्यवस्था भी गयी थी , पांच आवास से सम्बंधित  समस्याओं का निस्तारण भी  किया गया।
कार्यक्रम मे एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे   ब्लॉक प्रमुख प्रीती भण्डारी   नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत  भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र राणा रमेश चौधरी प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी  डा आशिफ अल्वी  नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एम एस खाती डा प्रतिभा मधुकर ,डा प्रदीप पुंडीर ,डा अमित जैन,  हिमांशु , डा राजकुमार यादव , डा अंकित भट्ट ,डा आजम ,डा प्राथीत ,डा चर्चित डा क्विन , विधुत विभाग के एस डी ओ आशीष चौधरी ,अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी ,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा ,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं ,राजस्व उपनिरीक्षक मनोज वर्तवाल ,विजय कुमार ,आर के मोहन सिंह रावत ,वन क्षेत्राधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग नवल किशोर नेगी ,वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग धीरज नेगी ,ब्लाक कृषि अधिकारी हरीश चन्द्र टम्टा ,गैस मैनेजर सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित , राहुल विष्ट सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे , संचालन एडवोकेट श्रवन सती ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!