गौचर पालिकाध्यक्ष ने हाईटेक शौचालय के निर्माण के विरोध को औचित्यहीन बताया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कांग्रेस द्वारा हाईटेक शौचालय के निर्माण के विरोध को औचित्यहीन करार देते हुए कहा कि पालिका द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करने के बाद ही निर्माण कार्य करवाए जाते हैं।
उन्होंने कांग्रेस के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कि कांग्रेस एक महिला पालिकाध्यक्ष द्वारा किए गए विकास कार्य पचा नहीं पा रही है। जहां तक हाईटेक शौचालय के निर्माण का सवाल है इसके लिए जगह न मिलने की वजह से जिस जगह पर शौचालय निर्माण किया जा रहा है उसके लिए बोर्ड बैठक में विस्तार से चर्चा करने के उपरांत ही निर्णय लेने के बाद ही प्रस्ताव पारित किया गया है। जहां तक पार्किंग का सवाल है इसके लिए भी आधी से ज्यादा जगह ख़ाली रखी गई है।
इसके अलावा हवाई पट्टी के मुहाने पर ढाई करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण गतिमान है। उन्होंने पूर्व पालिकाध्यक्ष व वर्तमान पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल की तुलना करने की भी नसीहत दी है। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि पालिका का पिछले दस सालों का कार्यकाल भ्रष्टाचार भरा रहा है।ग्रेफ चौक पर जिस जमीन को पूर्व पालिकाध्यक्ष ग्रेफ से नहीं छुड़ा पाए थे उस पर पार्किंग का निर्माण करवाया गया है। पूर्व में जो डंपिंग यार्ड मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहा था उसके लिए जमीन उपलब्ध कराकर निर्माण करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए वे विकास कार्यों का विरोध करने पर तुल गई है।ऐसा करके वे जनता का अहित कर रहे हैं।