शिक्षा/साहित्य

नागनाथ महाविद्यालय द्वारा  विश्व धरोहर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन

 –पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा  विश्व धरोहर दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की  विभागाध्यक्ष  डॉ. आरती ने  विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण पर  पर अपना व्याख्यान  प्रस्तुत करते हुये कहा कि  रम्माण हमारी  वहुमुल्य अमूर्त विश्व सांस्कृतिक धरोहर है। डा आरती रावत ने   रम्माण पर व्याख्यान  वीडियो पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसमें   रम्माण उत्सव के विभिन्न पक्षों, अनुष्ठान, मुखौटा, वाद्ययंत्र, विभिन्न नृत्य- म्योर-मुरैन, बण्या-बण्यौन, माल मल्ल, कुरु जोगी, नृत्य शैली एवं ऐतिहासिक पक्षों को प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में  हिंदी विभाग की एसिस्टेंट प्रोफसर  डॉ0 प्रियंका भट्ट, ने विश्व विरासत के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि  हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहरो  के  संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिये तथा लोगों को भी  जागरूकता करना चाहिये।राजनीति विज्ञान विभाग की एसिस्टेंट प्रोफसर डॉ 0सुमनलता ने  विश्व की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं मिश्रित धरोहरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
वहीं कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 13 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया ।  कु0 साक्षी ने प्रथम, कु0 प्राजली ने द्धितीय तथा कु 0नीलम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र हिमांशु तथा छात्रा कुमारी प्रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर कु.साक्षी, कु. प्रांजली, कु. नीलम, कु. रितु, कु. अमिता, कु. सपना, कु. अमीषा तथा सौरभ तमाम महाविद्यालय के  प्राध्यापक  कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!