दरवान सिंह वीसी और शेर सिंह दानू के नाम पर अस्पताल और कॉलेज का नामकरण किये जाने पर सीएम धामी का आभार जताया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट/महिपाल गुसाईं—
देहरादून/गोपेश्वर, 21 अप्रैल।विधानसभा क्षेत्र थराली के अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के साथ ही राजमार्ग थराली-देवाल-वांण का नाम नंदा राजजात मार्ग के नाम रखने, नारायणबगड़ के खैतोली खाल चिकित्सालय का नाम वीसी दर्वान सिंह एवं देवाल महाविद्यालय का नाम पूर्व विधायक स्व0 शेर सिंह दानू के नाम रखे जाने सहित 7 मांगों को मुख्यमंत्री घोषणा में रखे जाने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल कर उनका आभार जताते हुए। आगामी 5 मई को लाटू धाम वांण के कपाट खुलने पर उन्होंने वांण आने का आमंत्रण दिया।जिस पर सीएम ने सहमति जताई है।
गत दिवस थराली विधायक टम्टा ने सीएम धामी से देहरादून में मुलाकात कर श्री नंदा राजजात के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए ब्लाक देवाल के अंतर्गत वांण, लौहांजग, वेदनी बुग्याल, थराली के कुलसारी, नंदानगर के डैमबगड में स्थाई हैलीपैड का निर्माण किए जाने, थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों में तेजी लाएं जाने के लिए भूमि लैंड बैंक की स्थापना किए जाने, थराली ब्लाक के ग्राम गुमड़ से घुघटी,रणकोट से रतगांव तक सड़क निर्माण की मांगों को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्लित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें 5 मई को वांण स्थित लाटू धाम के कपाटोउद्वघाटन के अवसर पर वांण आने का आमंत्रण दिया जिसे सीएम ने स्वीकार किया।
———
तो क्या ब्लाक मुख्यालय नंदानगर को इसी साल नगर पंचायत का दर्जा मिल सकता है। दरअसल देहरादून में विधायक टम्टा के नेतृत्व में सीएम से नंदानगर के एक शिष्टमंडल ने भेंट कर नंदानगर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की जिस पर सीएम ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस अवसर पर नंदानगर की ब्लाक प्रमुख भारती फर्स्वाण, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व कर्नल हरेंद्र रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, त्रिभुवन फर्स्वण आदि मौजूद थे।