क्षेत्रीय समाचार

नरेंद्रनगर महाविद्यालय की ओर से स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

नरेन्द्रनगर, 7 अगस्त। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के बीएससी गृह विज्ञान, मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र विभागों के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण धात्री माताएं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हेतु तथा विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र कांडा गांव नरेंद्र नगर में किया गया।

कार्यक्रम में धात्री माताओं को स्तनपान के सही तरीके, शिशु जन्म के एक घंटे के भीतर से 6 महीने तक केवल मां का दूध शिशु को दिया जाना, जन्म के समय कुशल स्तनपान सहायता,मां के दूध के स्थान पर डिब्बाबंद विकल्पों का प्रयोग के कुप्रभाव तथा 6 महीने के पश्चात उचित अनुपूरक आहार के साथ साथ स्तनपान 2 या उससे अधिक वर्षों तक जारी रखना आदि बिंदुओं पर जागरूक किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ आरके उभान ने बताया कि शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु माता का दूध सर्वोत्तम आहार है। इस कार्यक्रम में डॉ॰ सपना कश्यप ,डॉ॰ सुधा रानी ,डॉ॰ सोनी तिलारा, मीना चौहान, भागेश्वरी, ग्रामीण धात्री माताएं, बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती शोभा भंडारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!