घाटी के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नवरात्र के कौथीग अपने अंतिम चरणों में
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट।–
थराली, 30 मोर्च । चैत्र नवरात्र के पर्व पर पिंडर घाटी के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित नवरात्र के कौथीग अपने अंतिम चरणों की ओर पहुंचने लगें हैं।इसी कड़ी में देवाल के सुदूरवर्ती गांव तोरती में आयोजित तीन दिवसीय नंदा कौथीग के मौके पर आयोजित काल रात्रि में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शिरकत करते हुए मां नंदा भगवती,काली,गोलू देवता,लाटू देवता सहित अन्य देवताओं के पशुवाहों से आशीर्वाद लिया।
तोरती में आयोजित नंदा कौथीग के मौके पर मंगलवार की देर रात पहुंच विधायक श्री टम्टा ने पूजा अर्चना में भाग लिया।इस अवसर पर उनके विधायक के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नवरात्र के पर्व पर नौ दिनों तक आदि शक्ति भगवती के जो नौ रूपों की पूजा की जाति हैं उससे लोगों को जो शक्ति मिलती हैं वह समाज के विकास के लिए बेहतरीन शक्ति होती है।
इस अवसर पर विधायक ने तोरती के बिरम दानू मंदिर के पास रेन सेंटर निर्माण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता की मांग पर तोरती से कुमाऊं के बगर गांव तक सड़क निर्माण,तोरती के घटूगाड़ में पुलिया निर्माण एवं तोरती में एएनएम सेंटर खोलने के प्रयास किए जाने की बात कही।इस अवसर पर गांव की प्रधान भागीरथ देवी, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह बसेड़ा, ममंद अध्यक्ष बसंती देवी,युमंद अध्यक्ष हरगोविंद सिंह बसेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह दानू, केदार सिंह,भगत दानू,खीम सिंह, गोपाल सिंह गड़िया आदि ने विधायक सहित उनके साथ चल रहें देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, पूर्व अध्यक्ष शीतल गड़िया, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट,युवा मोर्चा अध्यक्ष सुबोध फर्स्वाण, जितेंद्र बिष्ट,रूप सिंह कुंवर, रमेश गड़िया, थराली के भाजपा नेता नैन सिंह खत्री आदि का फूल मालाओं के साथ भव्य रूप से स्वागत किया।इस दौरान देर तक देवताओं के पशुवाहों के नृत्य के बाद मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने नंदा सिंह अन्य देवताओं की स्तुति में जमकर चांचरी लगाने से माहौल नंदामय हो गया।