केंद्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय के लिए नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त
देहरादून, 18 नवंबर ।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न केंद्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डॉ ख़ैरवाल बतौर नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न केंद्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने, उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार राज्य की ओर से सहयोग एवं सुझाव भी केन्द्रीय संस्थाओं को प्रेषित करेंगे।