गौचर मेले में सैनिक सम्मेलन ; पूर्व सैनिकों ने कराया समस्याओं से अवगत
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
मेले में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में जहां पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया वहीं अधिकारियों ने समस्या के समाधान का भरोसा भी दिया।
9 माउंटेन ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में जनपद चमोली व रूद्रप्रयाग के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, बीर नारियों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर 9 ब्रिगेड द्वारा पूर्व सैनिकों,बीर नारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि 9 ब्रिगेड के कर्नल भारत भूषण ने कहा कि आप और हम सबने एकजुटता का परिचय देते हुए भारत माता की सेवा की है । इसी के बदौलत हम खुले आसमान के नीचे सांस ले पा रहे हैं।
सम्मेलन में प्रतिभाग करने पर उन्होंने पूर्व सैनिकों उनके परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उनका कहना था कि वे अपनी परेशानियों के लिए निःसंकोच ब्रिगेड में आकर अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।
इससे पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अर्जुन अवार्ड प्राप्त सुरेंद्र सिंह कनवासी, नत्थासिंह, कल्याण सिंह, रघुनाथ सिंह, प्रताप खत्री,सिताब सिंह कंडारी, अरूणा देवी,सुरेशी देवी, सुलोचना देवी, बिमला देवी, रामेश्वरी देवी, कस्तूरबा देवी,अंशी देवी, आदि कई पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।