चमोली में अगला मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर नन्दासैंण में
-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो-
गोपेश्वर, 20 अगस्त। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा दूसरा स्वास्थ्य शिविर 26 अगस्त को नन्दासैंण (कर्णप्रयाग) में आयोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए सुविधाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड भी तैयार किए जाएंगे।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग को अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में सुगमता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विभिन्न गैरसंचारी रोगों की निःशुल्क स्क्रीनिंग कर जांच की जा रही है। बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केंन्द्रों में उपचार की सुविधा है। उन्होंने आम जनता से स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।