विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा लीगल क्लब की छात्राओं को जागरूक किया गया।
गोपेश्वर, 20 अगस्त(उ हि)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पर्यावरण के संरक्षण, प्लास्टिक अपशिष्ट के निपटान, जैविक अजैविक कूड़ा/ कचरा की छःटाई, नदी के उद्गम किनारों, तालाबों, कुओं, पीने के पानी के श्रोतों की सफाई, ग्राम पंचायतों में कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ेदान का प्रयोग करने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा गठित लीगल क्लब के छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा WP (PIL) No. 93 of 2022 जितेन्द्र यादव बनाम यूनियन आफ़ इंडिया एवं अन्य के मामले में पारित निर्णय व आदेश के संबंध में छात्राओं को अवगत कराया गया एवं छात्राओं को उनके आसपास साफ सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया किसके साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट और अन्य जैविक/अजैविक कचरा निपटान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया I
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन बिष्ट, पैनल अधिवक्ता श्री ज्ञानेंद्र खंतवाल, जिला चिकित्सालय से श्री उदय सिंह रावत तथा समस्त अध्यापक अध्यापिका व कर्मचारी गण मौजूद थे।