अतीक- अशरफ हत्या की शिकायतों पर एनएचआरसी ने दिया यूपी के डीजीपी को नोटिस
नई दिल्ली। पुलिस हिरासत में बदमाशों द्वारा अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की शिकायतों पर एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। आपको बता दे कि अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई ने उनके परिवार को भी बर्बाद कर दिया है। उसके पांच बेटों में से एक की मौत हो चुकी है, दो जेल में हैं और दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं।
उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है और उसके मारे गए भाई अशरफ की पत्नी भी फरार है। उसकी बहन नूरी छिपी हुई है और बहनोई अखलाक जेल में है। उसके रिश्तेदार परिवार के साथ किसी भी तरह के संबंध को स्वीकार करने से डरते हैं।यहां तक कि ग्रेट डेन नस्ल के उसके तीन कुते- जिनमें से दो भूख के कारण मर गए – एक पशु आश्रय गृह की दया पर हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सरकार ने वास्तव में अतीक के साम्राज्य को नष्ट कर दिया है। यह सभी के लिए एक सबक होना चाहिए।
आज फिर एक वारदात ने सबको भयभीत कर दिया। हाल ही में मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंका गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक आए और वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के घर के पास बम फेंक कर फरार हो गए। हालांकि बम फेंकने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।