Front Page

चमोली जिले में पत्रकार उत्पीड़न के मामले शून्य

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

गोपेश्वर, 29 अगस्त । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक हुई। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस और प्रशासन के आपसी समन्वय से जिले के विकास कार्यों को प्रभावी गति मिलेगी। जिले में पत्रकार उत्पीड़न संबधी कोई मामला न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
समिति के पत्रकार सदस्यों ने विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए समय समय पर प्रेस सम्मेलन आयोजित कराने, प्रेस व प्रशासन के बीच सूचनाओं का बेहतर तालमेल के साथ आदान-प्रदान करने तथा प्रेस और प्रशासन के अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबधों को सशक्त बनाने के लिए आपस में खेलकूद प्रतियोगिता कराने की बात रखी।

 

साथ ही सदस्यों ने कुछ लोगों द्वारा पत्रकार नही होने के बावजूद अपने वाहनों पर अनधिकृत रूप से प्रेस लिखवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को संबधित मामलों में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि शराब तस्करों को पकडने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के साथ अलग से बैठक भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए है कि प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति संबधी जानकारी पूछे जाने पर इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें।
जिला सूचना अधिकारी ने समिति के उदेश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीड़न संबधित मामलों के निस्तारण और प्रशासन और प्रेस के संबधों को सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिवर्ष जिलास्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन किया जाता है। बैठक में सीओ पुलिस नताशा सिंह, समिति के सदस्य रजपाल बिष्ट, प्रमोद सेमवाल, महिपाल सिंह गुंसाई, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष पिमोली मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!