बंदरों और लंगूरों के आतंक से मुक्ति के लिए व्यापारियों की प्रशासन से गुहार
गौचर, 29 अगस्त (उ हि)। व्यापार संघ ने क्षेत्र में आतंक का प्राय बने बंदरों व लंगूरों से निजात दिलाने व पालिका क्षेत्र में आधार केन्द्र खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को सौंपा।
उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, सुनील पंवार, भूपेंद्र बिष्ट, हरीश नयाल, विजय प्रसाद डिमरी, राकेश केडियाल, दिनेश बिष्ट,बाला जी आदि ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से बंदरों व लंगूरों की बढ़ती संख्या जनता के लिए परेशानी का शबब बन गई है।बंदर व लंगूर जहां फसलों को नष्ट करने के साथ ही व्यापारियों के सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं वहीं बच्चों को काट खाने को दौड़ रहे हैं इससे लोगों का खासकर स्कूली बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। दूसरी ओर इन व्यापारियों ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था न होने से लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में यह व्यवस्था स्थानीय पोस्ट आफिस में की गई थी लेकिन वहां भी आपरेटर न होने की वजह से मशीनें धूल फांक रही हैं उन्होंने शीघ्र बंदरों व लंगूरों से निजात दिलाने व क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था करने की मांग की है।