रिखणीखाल के प्रवासियों का मेला 4 जून को कोटद्वार में लगेगा
–प्रभुपाल रावत की रिपोर्ट —
कोटद्वार, 8 मई।विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन व महोत्सव कोटद्वार में आगामी4 जून रविवार को प्रातः 10 बजे ” पार्थ वैडिग प्वाइंट,निम्बूचौड कोटद्वार में किया जाना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर भोजन,ढोल,दमाऊ,मशकबीन,पारस्परिक मेल मिलाप,सामाजिक सौहार्द,एक दूसरे का परिचय आदि कार्यक्रम होंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता अमित नेगी के अनुसार इस सम्मेलन का उद्देश्य शहीदों के परिवारजनों,प्रशासनिक क्षेत्र,कला साहित्य,आध्यात्मिक,शिक्षक,गौरव सेनानी ( वीरांगना), पत्रकार,सामाजिक क्षेत्र,शिक्षा,स्वरोजगार,खेल आदि क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना है।कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,महिला,बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम,पुरानी रीति-रिवाज, को पुनर्जीवित करना,उभरते युवाओं व महिलाओं को उचित मंच देना।रिखणीखाल का पहाड़ी भोजन, ढोल, दमाऊ, मशकबीन, पारस्परिक मेल मिलाप,सामाजिक सौहार्द,एक दूसरे का परिचय आदि करना शामिल है।
नेगी के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य रिखणीखाल की संस्कृति,विरासत,कला,परिधान,आभूषण,वेष भूषा,खानपान,भौगोलिक स्थिति,गाँव,पट्टी,पंचायत,राजस्व ग्राम,महान विभूतियां,वीर सैनिकों की गाथा,रिखणीखाल का अर्थ,स्थापना,मुख्य नदियाँ,प्रवासी व अप्रवासी लोगों के मध्य सांस्कृतिक,सामाजिक संवाद,सामाजिक सद्भावना आपसी मेल मिलाप आदि पर चर्चा व जानकारी देना है।
रिखणीखाल के प्रवासी,अप्रवासी बन्धुओं से अनुरोध है कि इस सम्मेलन में आपकी एकजुटता की आवश्यकता है,ताकि रिखणीखाल की पहचान से अन्य लोग भी परिचित व प्रभावित हों।रिखणीखाल के सभी लोग महिलाए बच्चे,वरिष्ठ नागरिक,युवा इस सम्मेलन के भागीदार बने।बैठने,भोजन व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया है।निमंत्रण पत्र भेजने की भी व्यवस्था की जा रही है।