खेल/मनोरंजन

बालिका इंटर कालेज गौचर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शानदार आगाज

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर के सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को शानदार आगाज  हो गया।


विद्यालय के शारदा सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक की गौचर शाखा के प्रबंध सोहन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने जहां पहाड़ी संस्कृति पर आधारित शादी के समय आयोजित मंगल स्नान की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा वहीं अपने ओजस्वी भाषणों से ईट राइट इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सोहन सिंह रावत ने छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा शिविर में आयोजित कार्यक्रमों व उकेरी गई जानकारियां को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।उनका कहना था ज्ञान की सार्थकता तभी होती है जब उसे दूसरों को बांटा जाय।

उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता भगवती रावत व विद्यालय की छात्रा ज्योत्स्ना ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य डा0 सुमन ध्यानी व कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली ने जहां अतिथियों का स्वागत किया वहीं शिविर के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रवक्ता मनोरमा भंडारी,शशि नेगी, विनीता बिष्ट,रेखा राणा, अंजू बिष्ट,प्रीती रौथाण, कृष्णा योगेश्वर, बैंक अधिकारी महिपाल लगाड़ी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पहाड़ी उत्पादों व रंगोली रही आकर्षक का केंद्र।

राजकीय बालिका इंटर कालेज गौचर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उद्घाटन अवसर पर बालिकाओं द्वारा पहाड़ी फलों, अनाजों, सब्जियों की प्रदर्शनी व रंगोलियों के माध्यम से दी जानकारियां आकर्षण का केंद्र रही। रंगोली व प्रदर्शनी के माध्यम से शिविर की छात्राओं ने इनसे होने वाले फायदों से ईट राइट इंडिया से विस्तरित जानकारियां दी। बालिकाओं के इस प्रयास को मुख्य अतिथि सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों ने खूब सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!