रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ नागनाथ इंटर कॉलेज का एन एस एस शिविर संपन्न
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
प्राथमिक विद्यालय देवर में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न हो गया है।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सती ने कहा कि इस प्रकार के शिविरो के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा करने की भावना पैदा होती है। कार्यक्रम अधिकारी महेशचंद्र किमोठी के नेतृत्व में आयोजित इस सात दिवसीय एन एस एस शिविर में स्वयमसेवी छात्र छात्राओं ने वेहतरीन अनुशासन का परिचय देकर शिविर की गतिविधियों का संचालन किया है।
शिविर के दौरान विद्यालय परिसर, गांव के रास्तों, पानी के स्रोतो की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। समापन अवसर पर स्वयम सेवी छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ,उप कार्यक्रम अधिकारी कपिल देव पंवार ,अनूप रावत , पूर्व पी टी ए अध्यक्ष अमर सिंह सहित तमाम अध्यापक और अभिभावक मौजूद थे ।