पोखरी खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियों के लिए अधिकारियों को किया मुश्तैद
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
नगर पंचायत पोखरी के सौजन्य से 23 नवम्बर से आयोजित होने वाले 7 दिवसीय हेमवत खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की तैयारियों को लेकर आज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली ।
बैठक में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले में सभी विभाग अपने स्टाल लगाये तथा तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनता को प्रदान करें । साथ ही ब्यवस्थाओ को चाक चौबंद रखने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी,ब्लाक कृषि अधिकारी हरीशचंद्र टम्टा सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।