राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेसजन मरीजों को फल वितरण और गोष्ठियां आयोजित करेंगे
देहरादून 19 अगस्त ।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर 20, अगस्त को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशभर के जिला/महानगर/ब्लाक एवं नगर मुख्यालयों में वृद्धाश्रम, चिकित्सालयों में कांग्रेस जन मरीजों को फल वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा स्व0 राजीव गांधी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, युवाओं के लिए उनकी दृष्टि, पंचायती राज की मजबूती, संविधान के 73वें एवं 74वें संशोधन एवं सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रान्ति के लिए किये गये प्रयास विषयों पर गोष्ठी का आयोजन कारने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 20 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे से राजीव भवन देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस देवेश उनियाल ने बताया कि राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत महानगर युवा कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश युवा कंाग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमित्तर भुल्लर, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ वर्मा सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।