पोखरी के चौंडी गांव में पांडव नृत्य की धूम, बड़ी संख्या में उमड़ रहे लोग
पोखरी, 11 नवंबर (राणा)। विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत चौड़ी में ग्रामीणों के सौजन्य से आजकल पांडव नृत्य लीला का आयोजन किया जा रहा है । 2 नवम्बर से आयोजित पाडल नृत्य लीला का समापन 18 नवंबर को दुर्योधन वध के साथ होगा।
बड़ी संख्या में विवाहित बेटियां, रिश्तेदार, नौकरी पेशा लोग आजकल पांडव नृत्य लीला को देखने के लिए अपने घरों गांव में पहुंच रखें है और पांडव नृत्य लीला का आनंद ले रहे हैं तथा मनौतिया मांग रहे हैं ।आजकल चौड़ी गांव में बड़ी चहल पहल और रौनक है । वहीं बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के लोग भी पांडव नृत्य लीला को देखने के लिए चौडी गांव पहुंच रहे हैं तथा पाडल देवताओं के दर्शन कर भेंट अर्पित कर मनौतियां माग रहे हैं ।
पांडव देवताओं के पशवा भी सुन्दर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह रहे हैं श्री कृष्ण का अभिनय प्रेम सिंह बुटोला, कर रहे हैं । युधिष्ठिर सुखवीर सिंह रावत पर, भीम ग्रीस बुटोला , अर्जुन रवेन्द्र विष्ट, सहदेव धर्मेन्द्र विष्ट, नकुल रवेन्द्र बुटोला, द्रोपदी भक्त दर्शन बुटोला पशवाओ पर अवतरित हो रहे हैं।
इस अवसर पर रमेश चौधरी, अर्जुन सिंह बुटोला, विजयपाल सिंह बुटोला, गुमान सिंह बुटोला, भरत बुटोला, यशपाल सिंह बुटोला , सत्येन्द्र बुटोला , अब्बल सिंह भण्डारी ,कुंवर सिंह बुटोला , महेंद्र पाल सिंह बुटोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।