क्षेत्रीय समाचार

यमकेश्वर पुलिस ने मलेथा में ग्रामीणों को किया जागरूक

—कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली की रेपोर्ट –

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देश पर जिले में पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत जनपद के राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में शामिल हुये गाँवों व नवसृजित थाना यमकेश्वर व चौकी बीरोंखाल के गाँवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों, ड्रग्स से बचाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉडयूल आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। आज नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलेथा में ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान, गुड टच-बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज में जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है।बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!