पर्यावरण

पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर ने वृक्षारोपण कर मनाया लोकपर्व हरेला

 

गोपेश्वर, 17 जुलाई (उहि)।आज लोकपर्व हरेला के अवसर पर ” धरती को सजाएं, आओ पेड़ लगाएं” की थीम पर आधारित पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र – छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसके तहत पचास के अधिक फलदार तथा अन्य किस्म के पौधे रोपे गये जिसमें आंवला , अनार, तेजपत्ता, देवदार, सांवनिया आदि के वृक्ष लगाए गये।गौरतलब है कि विद्यालय के लगभग दो सौ सीनीयर छात्र/छात्राओं तथा शिक्षक /शिक्षिकाओं ने वृक्षारोपण के लिये अपनी चयनित भूमि घिंघराण गोपेश्वर में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरियाली लाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ धूप – दीप तथा भूमि पूजन के साथ किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सत्येन्द्र परमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को हरा – भरा रखने के लिए सजाना संवारना तथा पर्यावरण की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है इसके लिए हमें हमेशा अव्वल प्रयास करते रहने चाहिए तथा साथ ही मिट्टी की उर्वरता बनी रहे इसके लिए सभी संभव प्रयास करने चाहिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल सिंह राणा के छात्रों को हरेला पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि जल जंगल जमीन पर यदि हम अपना हक जताते हैं तो हमें इसके संवर्धन के बारे में भी सोचना चाहिए और हरियाली और समृद्धि के इस पावन पर्व को यूं ही अधिक से अधिक पेड़ लगाकर मनाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली नयी पीढ़ी भी उस ओर ध्यान दें सके। उप प्रधानाचार्य शशि देवली ने प्रकृति, पर्यावरण और मानव के बीच पारस्परिक संबंध को जोड़ते हुए श्रावण मास में शिव पार्वती के महात्म्य के बारे में छात्रों को जानकारी दी।

व्यायाम शिक्षक जगदीश रावत ने शारिरिक शिक्षा के महत्व को वृक्षारोपण के साथ जोड़ते हुए फलदार वृक्षों की अनिवार्यता को समझाया। तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका रुचि भण्डारी , ललिता रावत, मेघा , भुवनेश्वरी, रेखा, पूजा, हिमानी , रश्मि,नीलम , रीना तथा शिक्षक अनूप पंवार , महेन्द्र दानू, गंगा दत्त जोशी , सौरभ तिवारी, देवेन्द्र, राहुल, चन्द्रशेखर, राहुल डिमरी सहित कुसुम रोकाई व प्रकाश और सूरज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!