Front Pageआपदा/दुर्घटना

भारी पड़ सकती है इस बार की बरसात पिंडर घाटी के लोगों को

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–

थराली, 29 जून। तो क्या इस बार पिंडर घाटी के वासिंदों का इस बार की बरसात सरकार के कारण भारी पड़ सकती है। अगर तत्काल सरकार के द्वारा व्यवस्था नही की जाती हैं तो सवा लाख से अधिक आवादी वाले इस क्षेत्र के लोग परेशान हो सकते हैं।

जिस संभावित परेशानी  का जिक्र किया जा रहा है वह निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली के कारण होने वाली है। दरसअल पिछले दिनों सरकार के द्वारा लोनिवि में संविदा पर रखे गए 190 से अधिक कनिष्ठ अभियंताओं को पूरे राज्य से अचानक हटा दिया गया। जिसके चलते चमोली जिले के सबसे बढ़़े लोनिवि थराली के डीविजन पर पड़ा है । इस डीविजन पर वर्तमान में 300 किमी से अधिक स्टेट हाईवे एवं ग्रामीण मोटर सड़को, तीन दर्जन से अधिक मोटर पुलों के रखरखाव का जिम्मेदारी के अलावा नदियों को बरसात के दौरान आरपार करने के लिए स्थापित इलैक्टिक्  ट्रालियों के संचालन की भी जिम्मेदारी है ।

पिछले वर्ष ही देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकास खंड़ो मे पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित 12 मोटर सड़कें जो कि लोनिवि थराली को सौपी गई हैं, इनके लिए वन टाईम मैंटेनेंस के अंतर्गत कार्य करवाने के साथ ही राज्य योजना के अंतर्गत पिंडर घाटी में स्वीकृत डेढ दर्जन से अधिक सड़को के निर्माण सहित इनके निर्माण के लिए आवश्यक कागजी कार्यवाही की भी जिम्मेदारी भी है ।

इस डीविजन में पिछले महिनों 1 अप्रैल से अब तक अधिशासी अभियंता का पद रिक्त होने के कारण विभाग की तमाम व्यवस्थाएँ बिगड़ी हुई हैं।जिसका असर क्षेत्र की सडकों को देख कर लगाया जा सकता है। इसके ऊपर अचानक पिछले दिनों संविदा पर रखे गए अवर अभियंताओं को हटा दिए जाने के कारण थराली डीविजन में कार्यरत 6 अवर अभियंताओं को भी हटा दिया गया है।

तीन ब्लाकों की यातायात व्यवस्था को संभालने वाले थराली डीविजन में अब मात्र 4 ही जेई शेष रह गए हैं। ऐसी स्थिति में अधिशासी अभियंता विहिन इस डीविजन में नवनिर्माण, पुनर्निर्माण एवं बरसात में सडकों के क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में उन्हें यातायात के लिए कौन खोलने के लिए आगे आएगा। जब सविंदा सहित कुल10 जेई भी कार्यों को समय पर नही निपटा पा रहे थे तो अब मात्र 4 जेई इस भारीभरकम डीविजन मे कामों को निपटाएंगे अनुमान लगाया जा सकता हैं। ईई एवं जेईयों की कमी का खामियाजा बरसात के अलावा निर्माण कार्यों पर पड़ना तैय माना जा रहा है।

————- लोनिवि थराली की स्थिति इन दिनों अजबगजब बन गई है संविदा जेईयों को हटाने के बाद यहां पर जेई तो 4 रह गए हैं।किंतु एई के स्वीकृत 4 पदों के विरूद्ध 5 एई तैनात किए गए हैं।विभागीय सूत्रों की मानें तो इस समय यहां पर तैनात 4 जेईयों मे से भी तीन जेई कार्य कर रहे हैं।एक जेई मेडिकल पर चल रहे है।

————- अधिशासी अभियंता की तैनाती के अलावा पिछले दो दिनों से अचानक जेईयों की कमी से जूझ रहे थराली डीविजन के संबंध में थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने माना की इंजीनियरों की कमी का प्रभाव आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील पिंडर घाटी में विपरीत असर पड़ेगा साथ ही नवनिर्माण एवं पुनर्निमाण के कार्यों पर भी पड़ेगा।उन्होंने कहा कि ईई की तैनाती के साथ ही जेईयों की तैनाती के संबंध में वे लोनिवि के विभागाध्यक्ष, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज एवं आवश्यकता पड़ी तो वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर समाधान निकलवाने का प्रयास करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!