मदरलैंड विद्यालय कुलसारी के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्हों ने खूब रंग जमाया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/कुलसारी–
मदरलैंड विद्यालय कुलसारी के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें लोगों ने जमकर सराहा। कार्यक्रम का उद्घाटन थराली के भूपाल राम टम्टा ने दीफ प्रज्वलित कर किया।
मदरलैंड विद्यालय कुलसारी के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करते हुए विधायक श्री टम्टा ने कहा मदरलैंड विद्यालय पिछले लंबे समय से कुलसारी क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को काफी कम फीस पर जिस तरह से शिक्षा दें रहा हैं वह सराहनीय है।
उन्होंने शिक्षकों से एक अभिभावक की तरह बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि वह समाज को एक सही दिशा दें सकते हैं।इस मौके पर थराली भाजपा के मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, थराली प्रमुख कविता नेगी,सूना वार्ड के जिपंस देवी जोशी, मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी, अनिल देवराड़ी, गिरीश चमोला, गिरीश जोशी,प्रदीप जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर नन्हे-मुन्नों के द्वारा प्रस्तुत आकृष्क रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के बाद आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विधायक भूपाल राम टम्टा ने गैरसैंण में 13 मार्च आयोजित होने जा रहे विधानसभा सत्र में पहाड़ के मुद्दे उठाने की बात कही उन्होंने कहा कि निश्चित ही वें भी थराली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य सहित कई अन्य मुद्दे सदन में उठाएंगे।