जल यात्रा व भंडारे के साथ पन्नेश्वर शिवालय में शिव पुराण संपन्न
—गौचर से दिगपाल गुसाईं —
पालिका क्षेत्र के पन्नेश्वर शिवालय में आयोजित शिव पुराण कथा का जल यात्रा व भंडारे के साथ समापन हो गया है।
पनाई में स्थित पन्नेश्वर शिवालय में 17 फरवरी से शुरू हुए शिव पुराण कथा का सोमवार को जल यात्रा व भंडारे के साथ समापन हो गया है।
सोमवार को आयोजित जल यात्रा में गाजे बाजे के साथ सेंकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने ऊं नमः शिवाय के जयकारे के साथ अलकनंदा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इसके पश्चात यात्रा के पुनः शिव मंदिर में पहुंचने पर जहां कथा वाचक शक्ति प्रसाद देवली ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया वहीं गिरीश जोशी,अमन थपलियाल, अनशूया प्रसाद जोशी, देवी प्रसाद नागेंद्र आदि कर्मकांडी पंडितों ने पूजा अर्चना व हवन आदि क्रियाएं संपन्न करने के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ पिछले दस दिनों से संचालित हो रहे शिव पुराण कथा का विधिवत समापन कर दिया गया है।इस अवसर आयोजित भंडारे में सेंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।शिव पुराण कथा के आयोजन में उमराव सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह बिष्ट, जयपाल बिष्ट, चन्द्र सिंह चौहान, अनसूया नेगी,मनवर नेगी, देवेंद्र नेगी, राकेश लिंगवाल, पंकज भंडारी, वीरेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र नेगी, जयपाल भंडारी, विपिन नेगी, हरीश नेगी, आलोक नेगी आदि का विशेष योगदान रहा है।