“गणतंत्र नमन” कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रेंजर्स ग्राउंड में चित्र प्रदर्शनी
— uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 26 जनवरी । सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून द्वारा “गणतंत्र नमन” कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में आयोजित की जा रही छः दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनी को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक बताया।
विभाग द्वारा लगाई जा रही इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की आजादी की पहली लड़ाई से प्रारंभ होकर देश के आजाद होने तक की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तराखंड के सह-राज्य कर्नाटक की संस्कृति एवं सभ्यता को भी चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। कार्यक्रम के दौरान 26 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन मुख्य मंच पर उत्तराखंड एवं कर्नाटक के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। चित्र प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत संबंधी योजनाओं को भी दर्शाया गया है। इस अभियान के तहत केवीआईसी द्वारा लगभग 40 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिसमें प्रत्येक प्रदेश की मुख्य उत्पादकता को दर्शाया गया है साथ ही एमएसएमई द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत एवं स्टार्टअप इंडिया से संबंधित लगभग 30 स्टॉल्स इस प्रदर्शनी के दौरान लगाए गए हैं। मतदाता जागरूकता एवं इस वर्ष भारत द्वारा की जा रही जी-20 की अध्यक्षता को भी इस चित्र प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।
कार्यक्रम में जीजीआईसी, राजपुर रोड एवं सेंट थॉमस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य प्रश्नोत्तरी और कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान लव्या पांडे, दूसरा स्थान शिवम ममगई एवं तीसरा स्थान अर्शी भल्ला ने प्राप्त किया। इसी के साथ कार्यक्रम में आगंतुक दर्शकों के बीच भी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान एम. एस. खाती, दूसरा स्थान विजेंद्र कुमार, तीसरा स्थान आनंद सिंह बिष्ट ने प्राप्त किया। विभाग द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत दल द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से उक्त चित्र प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आह्वान किया गया, जिससे लोगों को देश की स्वतंत्रता एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।