पीआईबी द्वारा उत्तरकाशी में क्षेत्रीय मीडिया के लिए कार्यशाला 15 को
—-,,uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 14 मार्च।भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के देहरादून स्थित पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा कल 15 मार्च को उत्तरकाशी के कलक्ट्रेटे सभागार में क्षेत्रीय मीडिया के लिए वार्तालाप कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरकाशी ज़िला के जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला होंगे. साथ ही ज़िले के कई अन्य अधिकारी और पत्रकार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आरम्भ होगा.
वार्तालाप कार्यक्रम में क्षेत्रीय मीडिया के साथ ज़िले में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में सम्बंधित विभाग पत्रकारों को जानकारी देंगे व उनसे संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही वार्तालाप में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी भाग लेंगे और जानकारी देंगे कि किस प्रकार से केंद्र सरकार की योजनाओं ने उनकी ज़िंदगी को बदला है।