टीएमयू मेडिकल कॉलेज के खिलाड़ी पुरस्कृत

Spread the love

 

निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन को सौंपी चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स की ट्रॉफी, प्राचार्य प्रो. अजय पंत समेत एचओडी और सीनियर फैकल्टीज़ ने बारी-बारी से 68 स्टुडेंट्स को वितरित किए स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट्स

मुरादाबाद, 3 मार्च( प्रो0 भटिया)। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से टीएमयू इंटर कॉलिजिएट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023 के प्रतिभागी स्टुडेंट्स के लिए फेलिसिटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर के संग-संग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अजय पंत, वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन, अतिरिक्त मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. वीके सिंह, मेडिकल कॉलेज स्पोर्टस कमेटी के चेयरपर्सन प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा आदि ने मेडिकल के 68 यूजी और पीजी स्टुडेंट्स को सर्टिफिकेट्स और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेडिकल कॉलेज इंटर कॉलिजिएट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023 का उपविजेता है, लेकिन मेडिकल कॉलेज ने बास्केटबाल, बैडमिंटन, वालीबाल, फुटबाल आदि में फाइनल विजेता रहा है। टग ऑफ वार में सेकेंड पायदान पर रहते हुए ट्रैक एंड फील्ड, कबड्डी और क्रिकेट समेत कुल 08 खेलों में प्रतिभाग किया।

सम्मान समारोह में निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अजय पंत भी अपने संक्षिप्त संबोधन में बोले, गेम्स हमारे अन्दर सेल्फ डिसिपिलिन लाते हैं। वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन ने गेम्स को स्टुडेंट्स के ओवर आल ग्रोथ के लिए जरूरी बताया। अतिरिक्त मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. वीके सिंह बोले, स्टुडेंट्स को अधिक से अधिक स्पोर्टस में प्रतिभाग करना चाहिए। स्पोर्टस से सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। ऑर्थोपैडिक्स के स्टुडेंट्स डॉ. नमन ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। इस अवसर पर डॉ. सीमा अवस्थी, डॉ. संगीता कपूर, डॉ. जयवल्लभ कुमार, डॉ. रोहित वार्ष्णेय, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. सतीश पाठक, डॉ. मजहर मकसूद, डॉ. प्रीति सिंह आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!