राष्ट्रीय

 प्रदेश के 55 हजार सेंटरों में किया जाएगा पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहकर संभालेंगे व्यवस्था 

उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण आज होगा। इसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। पार्टी की ओर से प्रदेश के बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई है। साथ ही हर विधानसभा में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहकर कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे।

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुरादाबाद के बिलारी में और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहकर कार्यक्रम पर नजर रखेंगे। साथ ही प्रदेश भर के विभिन्न सामजिक संगठन एवं अन्य संस्थाओं को भी कार्यक्रम से जोड़ने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात‘ कार्यक्रम की संवाद शैली से आम जनता को बेहतर तरीके जोड़ने में सफलता मिली है, वहीं, श्रोताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी सफल हुए है।

यही नहीं, नागरिकों से सीधी बात और प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के कारण दिनों-दिन मन की बात के श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संस्कृति, लोक परंपराओं, भाषा, लोगों की कहानियाँ और त्यौहार जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे, उनसे अवगत करवाने के लिए प्रभावी ढंग से इस मंच का उपयोग किया है।

उन्होने सफलतापूर्वक विभिन्न पीढ़ियों के बीच एक पुल बनाया है और उन सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास भी किया है। मन की बात के माध्यम से प्रसारित बातचीत और विचारों ने राष्ट्रीय पुनरुत्थान को भी गति दी है। मन की बात कार्यक्रम ने आम लोगों के मनन और चिंतन के दृष्टिकोण को विकसित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!