पोखरी -हापला – गोपेश्वर मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से दो दर्जन गावों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कटा
पोखरी, 6 अगस्त (राणा ) । पोखरी -हापला – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर काला पहाड़ में चट्टान टूटने से भारी मात्रा में मलवा और पत्थर आने से लगभग 10 मीटर से अधिक सड़क मार्ग साफ हो गया है।लगभग चन्द्रशिला और नागपूर्व पट्टियों के 30 गांवों का तहसील मुख्यालय पोखरी से सम्पर्क कट गया है।
आज रविवार को लगभग 5 बजे के करीब पोखरी- हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग पर भिकोना और गुनियाला के बीच काला पहाड़ पर चट्टान टूटने से भारी मात्रा में मलवा और पत्थर आने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है । लगभग 10 मीटर से ज्यादा सड़क इस मलवे और पत्थर टूटने से साफ हो गयी है । यातायात ठप्प होने से पोखरी की तरफ से और हापला की तरफ दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही ठप्प होने से लोगों को पुराने पैदल रास्ते से अब फिलहाल आवाजाही करनी पड़ेगी। भिकोना के प्रधान, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मार्ग काला पहाड़ में अवरुद्ध हो गया है ।