क्राइम

गुमशुदा महिला को पोखरी पुलिस ने लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद किया

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
गत 6 माह से गुमशुदा महिला को पोखरी पुलिस ने  लुधियाना पंजाब से सकुशल बरामद कर कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर लिया है।
थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4   नवंबर 2022  को वादी सुनीता देवी पत्नी  स्वर्गीय  शिवराज सिंह निवासी ग्राम डूंगर तहसील पोखरी चमोली द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी में आकर तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री उम्र 21 वर्ष ससुराल जाने को कह कर ग्राम डूंगर से कही चले गयी है जिससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है । उक्त प्रार्थना पत्र पर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी मे मुकदमा अपराध संख्या 01/2022 धारा 365 भादवि में पंजीकृत किया  गया ।
 महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण जिलाधिकारी  चमोली द्वारा विवेचना नियमित पुलिस क्षेत्र से कराये जाने हेतु  पुलिस अधीक्षक  चमोली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी।   पुलिस अधीक्षक  प्रमेन्द्र डोबाल  /क्षेत्राधिकारी पोखरी   द्वारा महिला संबंधी प्रकरण होने पर तत्काल एक टीम गठित की गयी व उक्त अभियोग से संबंधित विवेचना थाने  में तैनात  उपनिरीक्षक  देवेंद्र सिंह को  विवेचना सुपुर्द की गयी ।गठित टीम द्वारा विगत समय में गुमशुदा महिला की खोजबीन के भरसक प्रयास किए गए परंतु कोई उल्लेखनीय जानकारी प्रकाश में नहीं आ पाई । जिस क्रम में कुशल सुराग रस्सी पतरासी करते हुए मुखबिर तथा सर्विलांस की टेक्निकल टीम व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से  24  मई को गुमशुदा रवीना देवी उम्र 21 वर्ष को लुधियाना पंजाब से बरामद किया गया है। बरामद महिला के बालिग होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!