पुलिस अभियान से कोटद्वार के नशा तस्करों में हड़कंप
-कोटद्वार से शिवाली-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा जिले में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने सेनशा तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है।
इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नशा तस्कर बालासौड निवासी आशीष जुयाल के कब्जे से 16.40 ग्राम स्मैक तथा झूला पुल पार रतनपुर निवासी अमन सिंह रावत के कब्जे से 14.60 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला व सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा शामिल थे।
नशे के खिलाफ जंग में पिछले छह माह में पौड़ी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में 37 मुकदमें दर्ज कर 41 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये 203.49 ग्राम स्मैक, 2 किलो 612 ग्राम चरस एवं 114 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिनकी की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए से अधिक है।