देहरादून मास्टर प्लान 2041 पर दून यूनिवर्सिटी में कल 27 अप्रैल को होगी चर्चा
—uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून, 26 अप्रैल। देहरादून ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 धीरे-धीरे आम चर्चा का विषय बन रहा है। एक तरफ जहां शहर की विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और आरडब्ल्यूए के द्वारा मास्टर प्लान को लेकर अपनी राय और आपत्ति दर्ज हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर अब दून यूनिवर्सिटी में इस महत्वपूर्ण विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 के लिए *देहरादून ड्राफ्ट मास्टर प्लान, पब्लिक पॉलिसी और सिटीजन एंगेजमेंट* नामक एक कार्यक्रम का आयोजन दून यूनिवर्सिटी स्थित सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, इनटेक और देहरादून स्थित सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज (एसडीसी) फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा कर रहा है।
इस कार्यक्रम में ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर बातचीत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इनमें उत्तराखंड के पहले चीफ टाउन प्लानर रहे एससी घिल्डियाल, एमडीडीए के वाइस चैयरमैन बंसीधर तिवारी, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक एकेडमी के पूर्व निदेशक संजीव चोपड़ा, आर्किटेक्ट भारती जैन, इनटेक के कंवीनर लोकेश ओहरी अवं एनटीपीसी के चैयर प्रोफेसर डॉक्टर एसी जोशी आदि शामिल हैं। एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
एनटीपीसी के चैयर प्रोफेसर डॉक्टर एससी जोशी ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी पब्लिक पॉलिसी के बारे में जब तक आम लोगों को जानकारी नहीं होती, तब तक वह पॉलिसी आम लोगों के हित में काम नहीं आ सकती। कार्यक्रम का उद्देश्य देहरादून के एमडीडीए-2041 ड्राफ्ट मास्टर प्लान पर प्रकाश डालना और इस योजना पर देहरादून और उत्तराखंड के नागरिकों के कई आयामों, चिंताओं और सुझावों को सामने लाना है।
एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल ने उम्मीद जताई कि देहरादून मास्टर प्लान-2041 को ठीक से समझने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होगा। एमडीडीए, टाउन प्लानर, ब्यूरोक्रेट्स, आर्किटेक्ट आदि की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से पब्लिक पॉलिसी से आम लोगों को जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने देहरादून के आम नागरिकों से अपील की कि वे पब्लिक के हित में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हों।