Front Page

थराली कोतवाली क्षेत्र में रहने आने वाले लोगों का शुरु हुआ सत्यापन

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

अब बहारी राज्यों एवं जनपदों से थराली कोतवाली क्षेत्र में रहने आने वाले लोगों के द्वारा सत्यापन में गलत शपथपत्र अथवा दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली थराली के निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लाकों में इस जिले एवं राज्य से बहार के कई छात्र अध्ययन करने, मजदूर मजदूरी करने के लिए आ रहें हैं।उनसे उनके निवास स्थान, थाना,जिला, राज्य की जानकारी के साथ ही चरित्र प्रमाण पत्र मांगें जा रहें हैं।अधे अधूरे दस्तावेजों पर उनसे एक शपथपत्र भी लिया जा रहा है। ऐसे में जांच के दौरान छात्र, मजदूर, नौकर के द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्र अथवा शपथपत्र गलत पाएं जाते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बहारी क्षेत्र से यहां निवासरत सभी छात्रों, मजदूर, नौकरों से पुलिस को सही एवं स्पष्ट जानकारी देने की अपील की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!