चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
—कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —
विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या में आने की सम्भावनाओ को देखते हुए पुलिस द्वारा श्रीनगर बाजार क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया।
श्रीनगर बाजार नेशनल हाईवे से लगा होने के कारण यात्रा रुट के चारधाम के बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शनों हेतु बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का अपने निजी वाहनों एवं कॉमर्शियल वाहनों से आवागन होता रहता है| इसके अलावा श्रीनगर के स्थानीय एवं दूर दराज के क्षेत्रों से लोग खरीददारी करने अपने निजी कार्यों से बड़ी संख्या यहां आते रहते हैं। आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहनों को पार्किंग में पार्क न कर सड़कों पर बेतरतीब खड़े किए जाते हैं। साथ ही व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों का सामान बाहर सड़कों पर लगाकर अतिक्रमण किया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा श्रीनगर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, सब्जी मंडी एवं सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगे अतिक्रमण को हटवाया गया। उल्लंघन करने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।