Front Page

डाक विभाग के द्वारा (ढाई आखर) लेखन विषयक प्रतियोगिता आयोजित

थराली से हरेंद्र बिष्ट –

इस विकासखंड के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनाऊ तला में डाक विभाग के द्वारा (ढाई आखर) लेखन विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


भारत सरकार के डाक विभाग के द्वारा 2047 में देश की आजादी के एक सौ साल पूरे होने पर ढाई आखर के तहत 2047 के भारत के लिए दृष्टिकोण विषयक प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत देशभर में 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को 50,10 एवं 5 हजार रुपए नकद इनाम देने का प्रविधान रखा गया हैं। इसी के तहत कुलसार पोस्ट ऑफिस ब्रांच के पोस्टमास्टर गजपाल भंडारी के नेतृत्व में हाईस्कूल सुनाऊं तल्ला में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस के प्रदुमन सिंह कंडारी सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!