Front Page

मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रपति के स्वागत के लिए उत्तराखंड की पांचों जनजातियों के लोक कलाकार तैयार

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो

देहरादून, 6 नवम्बर। मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रपति के परम्परागत स्वागत के लिए जन जातीय लोक कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत का अभ्यास एवं राष्ट्रपति की आगवानी  का अभ्यास किया जा रहा है।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति जी के आगमन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ पूर्ण कर ली जाए। अपर मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति जी के आगमन के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर सचिव श्री हरीश चन्द्र सेमवाल, प्रभारी सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, डीआईजी गढ़वाल रेंज श्री करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री दिलीप सिंह कुंवर, निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भट्ट तथा प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!