Front Page

एसजेवीएनएल ने तलवाड़ी कॉलेज मे मेडिकल कैंप लगाया

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के एनएसएस के स्वंयम सेवकों के माध्यम से सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य के छात्र,छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।


कालेज में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत एसजेवीएन के चिकित्सक डॉ मनीष गोस्वामी छात्र छात्राओं की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया ।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से संतुलित एवं पोष्टिक आहार लेने, के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले पदार्थों की जानकारी देते हुए उसका नियमित उपयोग करने पर बल दिया। अवसर पर एसजेवीएन के परियोजना के समन्यवक विक्रम त्यागी एवं गजेंद्र बिष्ट ने छात्र, छात्राओं को आयरन, एल्बेंडाजोल और विटामिन की गोलियां का वितरण करते हुए इनके उपयोग का लाभ बताते हुए अपने आसपास के लोगों को भी इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। शिविर में छात्र-छात्राओं को शरीर को स्वस्थ्य रखने के उपायों से संबंधित बुकलेट, पम्पलेटों एवं अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई।

इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कालेज की प्रवक्ता डॉ प्रतिभा आर्य ने कहा कि जब व्यक्ति का शरीर स्वस्थ होगा तभी परिवार,क्षेत्र एवं देश का विकास होता हैं।जिस राष्ट्र में स्लस्थ्य नागरिकों की जितनी अधिक संख्या होगी वह राष्ट्र उतनी तेजी के साथ विकास के क्षेत्र में अग्रसर होगा।इस अवसर पर कालेज के डॉ ललित जोशी, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार,डॉ निशा ढौंडियाल, डॉ पुष्पा रानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुनीता भंडारी,डॉ जमशेद अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!