अन्य

टीएमयू मेडिकल कॉलेज की क्विज में एड्रेनालाइन टीम अव्वल

भारतीय सोसाइटी ऑफ रैशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स की गाइड लाइन पर हुआ क्विज का पांचवां संस्करण

मुरादाबाद, 6   दिसंबर ( भाटिया). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भारतीय सोसाइटी ऑफ रैशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स की गाइड लाइन पर न्यू लेक्चर थियेटर में हुई क्विज प्रतियोगिता में एमबीबीएस के पांचवें सेमेस्टर की चार टीमों ने शिरकत की। एड्रेनालाइन टीम में विशाल पाठक और रिचा संज्ञा तो ब्रेडीकिनिन टीम में दिव्यांशी यादव और पलक सिंह रहीं। कैल्सीटोनिन टीम में राहुल प्रकाश और तान्या यादव रही तो डोपामिन टीम में प्रतीक सिंह और शाइनी जामवंत रहे। प्रतियोगिता से पहले टीएमएमसी एंड आरसी के प्रिंसिपल डॉ. अजय पंत ने कहा, प्रतिभागी स्टुडेंट्स की प्रतिभा का मैं कायल हूं।

क्विज प्रतियोगिता में मुख्य तौर से कुछ तो बोलो, पहचान कौन, कर भला हो बुरा, भूले बिसरे पन्ने और टोटल धमाल जैसे पांच राउंड्स हुए, जिसमें सभी पार्टिसिपेंट्स से प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में एड्रेनालाइन टीम प्रथम रहीं, जबकि डोपामिन को दूसरा स्थान मिला। टीएमएमसी एंड आरसी के प्रिंसिपल डॉ. अजय पंत, टीएमएमसी एंड आरसी के वाइस प्रिंसिपल डॉ. एसके जैन, डिप्टी एमएस डॉ. वीके सिंह,
पैथोलॉजी की एचओडी डॉ. सीमा अवस्थी, साइकोलॉजी के एचओडी डॉ. जेबी कुमार, ऑप्थल्मोलॉजी के एचओडी डॉ. ए चंदर, फॉरेन्सिक मेडिसिन के एचओडी डॉ. चंद, एन्सथिसिया के एचओडी डॉ. जीएस झीते, ऑर्थोपैडिक्स के एचओडी डॉ.अमित सराफ, चेस्ट एंड टीबी विभाग के एचओडी डॉ. एम मकसूद आदि ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरित किए। अंत में डॉ. प्रीथपाल मटरेजा ने सभी प्रतिभागियों का आभार
जताते हुए कहा, ऐसी प्रतियोगिताओं से मेडिकल के छात्र-छात्राओं के ज्ञान में इजाफा होता है। बोले, तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर-टीएमएमसी एंड आरसी की ओर से ऐसी प्रतियोगिताएं हम समय- समय पर कराते रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि क्विज प्रतियोगिता के अंतिम दौर के लिए 50 एमसीक्यू प्रश्न हर छात्र को दिए गए। उच्चतम अंक पाने वाले 8 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें चार ग्रुप्स में बांट दिया गया। हर ग्रुप को सही उत्तर के लिए 15 अंक दिए जबकि गलत उत्तर के लिए 10 अंक काट
दिए गए। अंतिम दौर में एड्रेनालाइन और ब्रेडीकिनिन पहुंची। अंततः एड्रेनालाइन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!