नन्दा कुण्ड में  मई माह  में आयोजित होने वाले यज्ञ की तैयारियां शुरु

Spread the love

पोखरी, 13 मार्च ( राजेश्वरी राणा)।नन्दा कुण्ड में  मई माह  में आयोजित होने वाले यज्ञ की तैयारियों को लेकर  धौडा किमोठा में  नन्दा कुण्ड यज्ञ समिति की बैठक हुयी तथा इस  आयोजन के लिए अगली बैठक 20 मार्च को तय की गयी।

विकास खण्ड के तहत चन्द्रशिला पट्टी के  तीसजूला के ग्रामीणों द्धारा अपनी अपराध देवी  नंदा देवी   के कुण्ड  नन्दा कुण्ड मे मई माह  के आखिरी में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवी भागवत, शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जायेगा।

इस विशाल आयोजन की तैयारियों को लेकर नंदा कुंणड यज्ञ समिति की बैठक यज्ञ समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल की अध्यक्षता में धौडा किमोठा में सम्पन्न हुई । जिसमें इस विशाल आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई तथा आगे की रणनीति पर विचार करने के लिये इसी माह की 20  मार्च को तारीख  अगली बैठक  धौडा किमोठा में ही आयोजित की जायेगी ।

अगली बैठक में बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भी शिरकत करेंगे।  समिति के  अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल ने  यह जानकारी देते हुये बताया कि  इस विशाल आयोजन के सफल संचालन के लिये  यज्ञ समिति  द्धारा बद्रीनाथ के  विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी से भी सहयोग लिया जायेगा।

उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से उक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतिभाग करने का आहवान किया है । बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल , सचिव शिशुपाल वर्तवाल , सत्येन्द्र नेगी ,सुबेदार मातवर नेगी ,गजेंद्र नेगी ,जीत सिंह वर्तवाल, हरेंद्र वर्तवाल ,, तेजराम भट्ट ,किमोठा के  प्रधान मधुसूदन किमोठी ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा ,नैल के प्रधान संजय रमोला ,गोपाल सिंह रमोला ,संदीप वर्तवाल ,मंगल सिंह भण्डारी बच्चन सिंह नेगी ,सुशील भट्ट ,द्धारिका प्रसाद सती , रजनीश सती , सुनीता देवी कण्डारी , रणजीत नेगी सहित  तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!