सैनिक गांव सवाड़ में 17वें शहीद मेले की तैयारियां शुरू
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 11 नवंबर। देवाल विकास खंड के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में आगामी 2 दिसंबर से आयोजित होने वाले 17 वें अमर शहीद सैनिक मेले की तैयारियां को लेकर आयोजन कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए।
सवाड़ गांव में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 17 वें अमर शहीद मेले को पिछले वर्षों से अधिक भव्य रूप से आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में पिछले मेले के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 25 नवंबर तक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, महिला, युवक मंगल दलों को आमंत्रण पत्र भेजें जाएंगे।
इसके अलावा 20 नवंबर को कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी देहरादून भेजा जाएगा जोकि मुख्य अतिथि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों से संपर्क कर आमंत्रण पत्र देगा।
बैठक में तैय किया गया कि मेले के सफल संचालन के लिए आगामी 24 नवंबर को पुनः एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस बैठक में प्रधान कंचना देवी,उप प्रधान कलम सिंह खत्री, ममंद अध्यक्ष बसंती देवी, त्रिलोक सिंह दानू,दर्शन धपोला, गोविंद सिंह बिहारी,सोबन सिंह खत्री,पान सिंह बिष्ट,पूरन सिंह बिहारी, कुंदन सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह मेहरा,धन सिंह धपोला, कुंदन सिंह, भजन सिंह, महावीर भंडारी,खिलाप मेहरा, केदार सिंह, तारा देवी, कुंदन सिंह, रघुवीर सिंह, त्रिलोक राम,पूरन बिहारी, कुंदन राणा,पान सिंह राणा, विक्रम गड़िया,नंदन भंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।