मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग का दौरा करेंगे
उत्तरकाशी, 11 नवंबर । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित 22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 10.50 बजे सूरत स्टेडियम डामटा (काण्डी) में पहुंचने के बाद पूर्वाह्न 11 बजे 22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मेले में भाग लेंगे और तत्पश्चात पूर्वाह्न 11.40 बजे रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।