अंकिता की हत्या को लेकर जनमानस का गुस्सा थमने का नम नहीं ले रहा
-थराली से हरेंद्र बिष्ट-
चर्चित अंकिता हत्या कांड के दोषियों को तत्काल फांसी दिए जाने एवं मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन, केंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है।
इसी के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापार संघ थराली के बैनर तले एक केंडल मार्च निकाला गया।इस दौरान लोग अंकिता के पक्ष एवं हत्यारोपियों के विरोध में नारेबाजी करते रहे। केंडिल मार्च के बाद मुख्य चौराहे पर सभी केंडिलों को रख कर दिवंगत अंकिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई इस अवसर पर व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत,विनोद रावत,प्रेम बुटोला, उमेश पुरोहित, सुनील देवराडी, संजय जोशी,विनोद चंदोला आदि व्यापारियों ने विचार व्यक्त किए।