स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में राहुल राणा ने जीता कांस्य
गोपेश्वर, 23 मई(महिपाल गुसाईं)।
इस जिले के एक छात्र ने स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता कर जिले का नाम रोशन किया है।एथलिट का प्रयास है कि मौका मिलने पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले कर पदक जीत कर जिले का नाम रोशन कर सकें।
उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2022-23 का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजन किया गया। जिसमें इस जिले के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज बैरागना के छात्र राहुल राणा ने भी एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लिया इसके अंतर्गत उसने 3000 मीटर मेन ओपन स्टैपल चेज में कास्य पदक जीता। इस के साथ ही रोहित राणा ने अंडर 20 के 5 हजार मीटर में भी कास्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि को वें अपने पिता
विनोद सिंह राणा के साथ ही अपने कोच गोपाल सिंह बिष्ट को द्वारा दिए गए सहयोग को बताते हुए कहा कि उनका प्रयास राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का रहेगा।छात्र की इस उपलब्धि पर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी,जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने एथलीट को बधाई देते हुए कहा कि होनहार की इस उपलब्धि से पूरे जिले का सर गर्व से उठ गया हैं। उन्होंने राहुल से निकट भविष्य में और कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि हैं। इधर राहुल के कोच
गोपाल सिंह बिष्ट जों कि स्वयंम ऐथलीट रहें हैं और उन्होने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया हैं का कहना है कि राहुल जिस लग्न, मेहनत के साथ दौड़ में भाग लेता है उससे उसके काफी आगे बढ़ने की संभावना है।