सुरक्षा

रक्षा मंत्री को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश के रूप में 224 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

Raksha Mantri Rajnath Singh has received over 224 Crore rupees as Second Interim Dividend from Bharat Electronics Ltd (BEL) for the Financial Year 2022-23 in New Delhi today. BEL has declared 60 per cent as Second Interim Dividend, at sixty paise per share, to its shareholders for the same period.

नई दिल्ली, 28  मार्च। रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत एक नवरत्न कंपनी व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 27 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को 224,27,53,160.40/- रुपये राशि का दूसरा अंतरिम लाभांश चेक भेंट किया। बीईएल ने वित्त वर्ष 2022 – 23 में अपने शेयरधारकों के लिए 60 प्रतिशत द्वितीय अंतरिम लाभांश (0.60 रुपये प्रति शेयर) के रूप में देने की घोषणा की है।

यह लगातार 20वां वर्ष रहा है, जब भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अंतरिम लाभांश का भुगतान कर रही है। बीईएल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को फरवरी 2023 में प्रथम अंतरिम लाभांश (0.60 रुपये प्रति शेयर) के रूप में 60 प्रतिशत का भुगतान किया है। इससे पहले, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021 – 22 के लिए अपनी प्रदत्‍त अधिशेष पूंजी पर कुल 450 का लाभांश भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!