Front Page

उत्तराखंड जल विद्युत निगम के बिजली घरों ने अगस्त में रिकॉर्ड उत्पादन किया

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
देहरादून, 1 सितम्बर। यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा 31 अगस्त को रिकॉर्ड 25.152 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि निगम की स्थापना के बाद से अभी तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि इससे पूर्व निगम की परियोजनाओं द्वारा किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 25.013 मिलियन यूनिट था जो कि दिनांक 28 अगस्त 2022 को किया गया था। पूर्व में एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन 24.754 मिलियन यूनिट था जो कि दिनांक 11 अगस्त 2015 को किया गया था।
श्री संदीप सिंघल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उत्पादन की दृष्टि से माह अगस्त निगम के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ है। निगम की जनपद देहरादून में स्थित 30 मेगावाट की कुल्हाल परियोजना द्वारा 17 मिलियन यूनिट के अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 18.093 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। जनपद देहरादून में ही मसूरी के पास स्थित एक शताब्दी से भी पुरानी 3.5 मेगावाट की गलोगी परियोजना द्वारा भी 0.80 मिलियन यूनिट के अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 0.940 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।
इसी क्रम में जनपद हरिद्वार में अपर गंगा कैनाल पर स्थित पथरी तथा मोहम्मदपुर परियोजनाओं द्वारा भी अपने मासिक लक्ष्य से अधिक विद्युत उत्पादन किया गया। 20.4 मेगावाट की पथरी परियोजना द्वारा अपने 11 मिलियन यूनिट मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 11.291 मिलियन यूनिट तथा 9.3 मेगावाट की मोहम्मदपुर परियोजना द्वारा 4 मिलियन यूनिट के अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 5.165 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। श्री संदीप सिंघल ने आगे बताया कि जनपद पौड़ी में स्थित 1.5 मेगावाट की दुनाव परियोजना द्वारा अगस्त माह के 0.400 मिलियन यूनिट के अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 0.419 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। इसी तरह सीमांत जनपद उत्तरकाशी में स्थित 2.25 मेगावाट की पिलनगाड परियोजना द्वारा अगस्त 2022 के शून्य मिलियन यूनिट के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 0.307 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।
सीमांत जनपद चमोली में स्थित 3 मेगावाट की उरगम जल विद्युत परियोजना द्वारा भी 0.151 मिलियन यूनिट के मासिक  लक्ष्य के सापेक्ष 0.806 मिलियन यूनिट तथा सुदूरवर्ती जनपद रूद्रप्रयाग में स्थित 4.5 मेगावाट की काली गंगा द्वितीय परियोजना द्वारा 2.150 मिलियन यूनिट के अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 2.265 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।
प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने निगम के विद्युत गृहों की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही यह रिकार्ड उत्पादन संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!