बिजनेस/रोजगार

जल विद्युत निगम के पॉवर हाउसों का एक दिन का रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन 

-uttarakhandhimalaya.in –

Sandip Signal, MD UJVNL

देहरादून, 6 अगस्त। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा अपने कुशल प्रबंधन एवं बेहतरीन कार्य संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए दस दिन के भीतर पुनः रिकार्ड विद्युत उत्पादन करते हुए ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा दिनांक 05.08.2023 को 25.962 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया जो कि निगम की स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है। उन्होंने बताया कि अभी गत 28 जुलाई 2023 को ही निगम की परियोजनाओं द्वारा 25.912 मिलियन यूनिट उत्पादन किया गया था जो कि इससे पूर्व का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन था।

 

श्री संदीप सिंघल ने कहा कि परियोजनाओं के जल संग्रहण क्षेत्रों में अतिवृष्टि, भूस्खलन एवं बाढ़ आदि के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी परियोजनाओं द्वारा रिकार्ड उत्पादन निगम कार्मिकों के कार्य के प्रति दृढ़संकल्प एवं समर्पण का परिचायक है।

निगम के विद्युत गृहों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने कहा कि सर्वाधिक विद्युत उत्पादन की यह उपलब्धि विद्युत गृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्य से ही संभव हुआ है। श्री संदीप सिंघल ने आशा व्यक्त की कि अपनी बेहतरीन कार्यसंस्कृति तथा कार्मिकों की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन से निगम भविष्य में भी इसी प्रकार विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य को ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनाने में सहयोगी बनेगा।

05 अगस्त, 2023 को निगम की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा किए गए उत्पादन का विवरण निम्न प्रकार है –

छिबरो – 4.852 मिलियन यूनिट
खोदरी – 2.147 मिलियन यूनिट
ढकरानी – 0.627 मिलियन यूनिट
ढालीपुर – 0.747 मिलियन यूनिट
कुल्हाल – 0.660 मिलियन यूनिट
व्यासी – 2.932 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली प्रथम (तिलोथ) – 2.259 मिलियन यूनिट
मनेरी भाली-द्वितीय – 7.059 मिलियन यूनिट
चीला – 3.087 मिलियन यूनिट
खटीमा – 0.962 मिलियन यूनिट
पथरी – 0.305 मिलियन यूनिट
मोहम्मदपुर – 0.156 मिलियन यूनिट
गलोगी – 0.024 मिलियन यूनिट
काली गंगा-प्रथम – 0.059 मिलियन यूनिट
काली गंगा-द्वितीय – 0.075 मिलियन यूनिट
दुनाव – 0.011 मिलियन यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!