भारतीय रेडक्रास सोसायटी पौड़ी शाखा ने वितरित की सहायता सामग्री
–-कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली –
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जनपदीय शाखा के तत्वाधान में निराश्रित, गरीब, असहाय व निर्धन व्यक्तियों को पौड़ी स्थित जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान की उपस्थिति में सहायता सामग्री वितरित की गई।
सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी ने तीन दर्जन से अधिक निराश्रित, गरीब, असहाय, निर्धन, जरुरतमंद व्यक्तियों को गर्म कम्बल व सेनिटाईजर किट का वितरण किया। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा के सिद्वान्त पर कार्य करती है। उन्होने जिला स्तरीय समिति को सक्रियता से कार्य करते हुए सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढाने को कहा है।
इस अवसर पर मेनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष ओपी भटट्, सचिव केसर सिंह असवाल सहित सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।