क्षेत्रीय समाचार

बैठक में नन्दाकुंड यज्ञ के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गयी

अस्वस्थता के चलते विधायक राजेंद्र भंडारी शामिल न हो सके बैठक में

-पोखरी से राजेश्वरी राणा —

आगामी 24  मई से चन्द्रशिला पट्टी के  नन्दा कुण्ड में स्थित नन्दा देवी में तीसजूला के ग्रामीणों द्वारा  आयोजित किये जाने   वाले विशाल यज्ञ की तैयारियों को लेकर आज धौडा किमोठा में नन्दा कुण्ड यज्ञ समिति की बैठक अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें इस विशाल आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तार से  चर्चा की गयी तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी।

अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल ने बैठक में कहा कि यह एक धार्मिक आयोजन है जिसमें तीसजूला के सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। इस  धार्मिक आयोजन के सफल संचालन हेतू सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

शारीरिक अस्वस्थता के कारण आज की बैठक में बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी सम्मिलित नहीं हो पाये। यज्ञ समिति  की अगली बैठक 2अप्रैल को होगी जिसमे तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल, सत्येन्द्र नेगी, सुबेदार मातवर नेगी, शिशुपाल सिंह वर्तवाल ,जीत सिंह वर्तवाल , गजेन्द्र नेगी , त्रिलोक सिंह नेगी , गोपाल सिंह नेगी ,भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा , तेजपाल वर्तवाल , संदीप वर्तवाल ,हरेनद्र नेगी , रामेश्वर किमोठी , जगदीश किमोठी , कैप्टन रमेश वर्र्तवाल ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी , बासुदेव प्रसाद किमोठी ,लक्ष्मी प्रसाद किमोठी ,तेजराम भट्ट कमल किशोर किमोठी सुखदेव किमोठी  ,मदन भण्डारी सहित तीसजूला के तमाम ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!