Front Page

द्वारी- भौन मार्ग विगत बरसात से सड़क क्षतिग्रस्त ,कोई सुधार लेने को तैयार नहीं

–रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत —

रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत  बहुचर्चित  द्वारी- भौन सड़क लगभग  15 वर्ष पूर्व की बनी थी। अभी सन 2022 के शुरुआती महीनों में इस पर द्वारी गाँव से ग्राम हरपाल तक पांच किलोमीटर चौडीकरण व डामरीकरण किया गया था। उस समय सड़क चमचमाती नजर आ रही थी लेकिन असलियत गुणवत्ता व मजबूती का अब पता लग रहा है।

अभी स्थानीय ग्रामीण व सरपंच वन पंचायत द्वारी विनोद मैन्दोला ने जानकारी दी है कि राजकीय इन्टरमीडिएट कॉलेज द्वारी से 500 मीटर आगे हेयर पिन बैंड ” बुरासू गैर” नामक स्थान पर पिछले बरसात में भारी बारिश के कारण सड़क का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया था, तथा अब आजकल के दिनों में उसमें जोशीमठ की तरह गहरी दरारें भी दिखाई दे रही हैं। इसमें वाहन चालकों को गाड़ी पार करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लगता है किसी बड़े हादसे व अनहोनी का इन्तजार किया जा रहा है।

पूरी सड़क बरसात की भेंट चढ़ चुकी है।एक साल बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी ,ठेकेदार व जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेने को राजी नहीं है।ये सड़क प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन के अधीन है।

ये सड़क द्वारी- भौन सड़क मार्ग के नाम से जानी जाती है,लेकिन 15 साल बाद भी भौन तक यातायात से वंचित है। गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार की बसें अपने मुख्य मार्ग व गन्तव्य सड़क मार्ग को छोड़कर सहायक सड़क मार्ग पर तोलियोडाडा चल रही है।चैड चैनपुर,चैबाडा मुख्य मार्ग पर चलने के बजाय अनधिकृत सड़क पर चलती हैं।जिससे मुख्य मार्ग के लोग अपना बोरी बिस्तर ,थैला ढोने को पैदल जाने को मजबूर हैं।ये बसें चालक परिचालक अपनी सुविधा के लिए सहायक मार्ग पर जाते हैं।इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।जो मुख्य मार्ग पर वसे गाँव हैं वे बस की सुविधा से वंचित किये गये हैं।ये गम्भीर प्रकरण हैं लेकिन कोई हस्तक्षेप करने को तैयार नहीं है।

इन वंचित गांवों के लिए ये सड़क एक सपना ही बनकर रह गयी है।क्या शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधि इस प्रकरण की ओर अपना ध्यान आकर्षित करेगें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!